Guna News: नहीं रुक रहे दलितों पर अत्याचार, फिर पुलिस की वर्दी पर लगा दाग, ASI ने किया ऐसा काम
मध्य प्रदेश में दलितों के साथ बर्बरता के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। पुलिसकर्मी की इस हरकत से एक बार फिर वर्दी दागदार हुई है। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस के पास फरियाद लेकर गए एक युवक के साथ पुलिस ASI ने इस कदर मारपीट कर दी, कि उसके शरीर पर जख्मों के निशान बन गए, बिना परमिशन के थर्ड डिग्री दे दी, फरियादी को ही पुलिस ने अपराधियों की तरह मारा पीटा
हालांकि इसके बाद गुना एसपी का एक्शन सामने आया है। ASI के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और उसे सस्पेंड भी कर दिया गया। आपको बता दें आरोन थाना क्षेत्र के पनवाड़ी हाट में दलित व्यक्ति के साथ मारपीट मामले में गुना एसपी ने गंभीरता दिखाई है। ASI के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दें गुना एसपी संजीव कुमार सिंहा के अनुसार 22 फरवरी को विजय पुत्र कालूराम अहिरवार पनवाड़ी हाट के निवासी व्यक्ति ने थाने में एक आवेदन दिया था। 16 फरवरी को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पनवाड़ी हाट में जा रहा था। तभी एएसआई भंवर सिंह राजपूत ने उसे जमकर पीटा।
इतना ही नहीं फिर उन्हें पनवाड़ी हाट चौकी ले जाया गया। वहां भी मारपीट की गई। गुना एसपी ने बताया कि इस मामले के सामने आने पर एएसआई को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके बाद राघौगढ़ एसडीओपी ने मामले की जांच की। इसके बाद एएसआई पर धारा 323, 294, 506 भादवि एवं 3(1) (द), 3(1ध), 3(2) (व्हीए) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सौजन्य :आईबीसी 24
नोट: यह समाचार मूल रूप से .ibc24.inमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।