नाबालिग दलित युवती घर से हुई लापता
आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र अंतर्गत गांव से बीते दिनों नाबालिग दलित युवती अचानक गायब हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद युवती का सुराग नहीं लगा।
बताया जाता है कि ज्ञात सूत्रों से परिजनों को जब जानकारी हुई कि गांव का ही युवक रामू, युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। थाने पर जाकर रामू निवासी गांव बांगुरी के खिलाफ तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उधर दबंग रामू के परिजनों को अभियोग की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित परिवार पर दवाब बनाना शुरू कर दिया।
उन्हें अभियोग वापिस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। अपनी बेटी के लापता होने से सदमे में चल रहे परिजन, दबंगों के भय से बुरी तरह सकते में आ गए। इस मामले में बुधवार को दलित युवती के परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई।
उच्चाधिकारियों द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेकर मौके पर ही थाना शमसाबाद पुलिस को प्रभावी कार्रवाई अमल में लाते हुए तत्काल प्रभाव से युवती की बरामदगी करने और नामजद युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, दबंग युवक रामू के परिवार का क्षेत्र में रसूख है। जबकि दलित युवती के परिवारीजन मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।
दबंगों ने मामले को दबाने के लिए पुरजोर प्रयास किए, लेकिन युवती के परिजन भी कार्रवाई कराने पर अडिग बने रहे। उधर थाना पुलिस ने भी शुरूआत में प्रकरण को हल्के में लिया। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर हरकत में आ गई है। युवती की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
सौजन्य : वोर्थयूम न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से wortheum.newsमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।