दलित विद्यार्थी से कुकर्म मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
बगड़ी नगर क्षेत्र के अम्बेडकर छात्रावास के दलित छात्र से वाइस प्रिंसिपल द्वारा कुकर्म करने का मामला गत दिनों उजागर हुआ था। मामले में अब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है।
उन्होंने एसपी को तलब किया। आयोग ने एसपी से घटना की वस्तुस्थिति एवं प्रकरण से जुड़ी अन्य जानकारियां मांगते हुए तीन दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि घटना 7 फरवरी को बताई जा रही है। इसमंे 11वीं में पढ़ने वाले दलित छात्र से उसी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने कुकर्म कर लिया। पीड़ित छात्र बगड़ी नगर क्षेत्र के अंबेडकर छात्रावास का है। आरोपी उप प्राचार्य बिलावास हाल सोजत सिटी निवासी भंवरलाल सीरवी राजकीय सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल में अंग्रेजी का व्याख्याता है, जो वाइस प्रिंसिपल भी था। इसका खुलासा पीड़ित छात्र के पेट दर्द होने पर हुआ। रात को हॉस्टल में तबीयत बिगड़ने पर परिजन को फोन कर बुलाया। सदमे में आए छात्र ने परिजन को भी कुछ नहीं बताया। दो दिन बाद 10 फरवरी को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन जोधपुर के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों से पता चला कि छात्र के साथ ज्यादती हुई है। बगड़ी नगर पुलिस ने बयान लेने की कोशिश की, मगर बयान देनी की स्थिति में नहीं था।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com/loमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।