तीन नाबालिक सहेलियाँ एक साथ 10 दिनों से लापता, पुलिस के हाथ आज भी खाली
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन नाबालिक सहेलियाँ 10 दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। ये तीनों दलित परिवार से है और कक्षा 06,07 और 09 वी की छात्राएं बतायी जा रहीं है।
आपको बता दें कि ख़बर देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव का है। तीनों गांव के पास के एक स्कूल में पढ़ाई करती हैं बीते 10 फरवरी के शाम से ही तीनों घर से लापता है परिजनों ने इनकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका फिर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामले में कारवाई करते मामले की छान-बिन में में जुट गई लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद आज भी खुखुंदू थाने के पुलिस के हाथ खाली हैं।
आखिरकार ये तीनों नाबालिक सहेलियाँ कहां लापता हो गई इन्हें जमीन निगल गया या आसमान य़ह रहस्य बना है। वही पुलिस इन्हें ढूढ़ने के बजाय 10 दिनों से हवा में तीर चला रही है, केवल मोबाइल फोन का लोकेशन खंगाल रही है, इनको आजतक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, उनको य़ह चिंता सता रही है कहीं हमारे बच्चियों के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गया, बार-बार पुलिस से ढूढ़ने का गुहार लगा रहे है साहब हमारे बच्चियों को जल्द से जल्द ढूढ़ कर ला दे।
सौजन्य : Bharat samachartv
नोट: यह समाचार मूल रूप से bharatsamachartv.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।