बांदा में सवारी भरने के विवाद में दलित को पीटा
देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी गोकुल ने गांव के अंशू सिंह और भोला यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोकुल के मुताबिक, बेटा गुरु प्रसाद सवारी वाहन चलाता है।
दोनों आरोपितों ने गांव स्थित एक दुकान के पास जातिसूचक गालियां देते बेटे को लाठी-डंडा से पीटा। बताया कि बेटे को सवारी भरने के विवाद में मारपीटा गया। आसपास के लोगों के बीचबचाव पर बेटे की जान बची। आरोपितों के खिलाफ एससी-एसटी, मारपीट और गालीगलौज की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।