लड़के ने वायरल किया युवती का वीडियो, पीड़िता की शिकायत के बाद दोनों पक्षों में हुई मारपीट
बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक दलित युवती का वीडियो वायरल हुआ. युवती की शिकायत पर महिला थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इसके बाद युवती और युवक के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले. इसमें 9 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में पंकज कुमार नाम का युवक गांव की ही एक दलित युवती से अक्सर वीडियो कॉल पर बात करता था. इस दौरान उसने युवती का अर्धनग्न अवस्था में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इतना ही नहीं उसने युवती का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर दिया.
इसकी भनक लगते ही युवती ने आरोपी पंकज के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद युवती और युवक पक्ष के बीच जमकर हुआ बवाल. युवती की शिकायत से नाराज लोगों ने उसके पड़ोसी के घर पर हमला बोल दिया. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई.
इस बीच लाठी-डंडे चले. इसमें दोनों पक्षों की ओर से 9 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल में और मामूली रूप से घायल हुए लोगों का दलसिंहसराय के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मारपीट की घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है.
सौजन्य : Aaj tak
नोट: यह समाचार मूल रूप से aajtak.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।