भगवाधारी संत उमेश नाथ महाराज के जरिए दलित वोट पर बीजेपी की नजर?
वाल्मिकी धाम आश्रम के पीठाधीश्वर umesh nath maharaj को बीजेपी राज्यसभा भेज रही है. उमेशनाथ वाल्मिकी समाज के सर्वमान्य संत हैं. BJP और RSS के बड़े नेता उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचते रहते हैं|
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) के लिए मध्य प्रदेश (madhya pradesh) से 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिया है. इन उम्मीदवारों में एक चौंकाने वाला नाम वाल्मिकी धाम आश्रम (valmiki dham aashram) के पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेशनाथ महाराज (umeshnath maharaj) का है. उज्जैन के वाल्मिकी आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. उमेश नाथ जी महाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनके पास आरएसएस प्रमुख से लेकर अमित शाह तक आशीर्वाद लेने आ चुके हैं। सिंहस्थ कुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संत उमेश नाथ जी महाराज के साथ समरसता नहान भी किया था।
सौजन्य :ललन टॉप
नोट: यह समाचार मूल रूप सेthelallantop.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।