कानपुर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा काे अराजकतत्वों ने की खंडित… भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
कानपुर, सचेंडी थानाक्षेत्र में अराजकत्तवों ने एक बार फिर माहौल खराब करने के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर उसे खंडित कर दिया। बुधवार सुबह ग्रामीणों की नजर मूर्ति पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे आक्रोशित भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ धरना देकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया। इसके बाद घटनास्थल पर नई मूर्ति लगाने के आश्वासन और अज्ञात पर रिपोर्ट लिखने के बाद वह लोग शांत हुए। दोपहर होते-होते ग्रामीण, कार्यकर्ता की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को पीटकर लाठी पटककर मौके से दौड़ा लिया। बवाल और हंगामे की आंशका के मद्देनजर एतियातन घटनास्थल पर फोर्स लगाई गई है।
सचेंडी क्षेत्र के एस इंटर कॉलेज में बुधवार को सुबह स्कूल के अंदर लगी बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा किसी अराजक तत्व ने तोड़कर खंडित कर दिया। जिसकी सूचना भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को मिलते ही सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता स्कूल में पहुंच गए और जमकर हंगामा काटने लगे। सूचना पर एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी, एसीपी टीबी सिंह व सचेंडी थाने की फोर्स मौके पर पहुंचे। माहौल खराब न हो इसलिए अफसरों ने क्षेत्रीय लोगों और भीम आर्मी के लोगों से बातचीत शुरू की।
जिसमें नई मूर्ति मंगवाकर लगवाए जाने और मुकदमा लिखाने के साथ कार्रवाई की बात पर लोग शांत हुए। भीम आर्मी के पदाधिकारी वीरेंद्र बहुजन ने बताया की चुनाव नजदीक है, इसलिए इस तरह की कई घटनाएं कानपुर के आसपास देखी गई हैं। बाबा साहब की मूर्ति से सिर गायब है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पास में ही एक कुआं बना हुआ है, शायद उसमें उसे खंडित कर डाला गया है।
पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि पार्क का सुंदरीकरण कराकर मूर्ति स्थापित कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की है कि जहां-जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है, वहां पर सुंदरीकरण कारण इसके साथ ही वहां पर कैमरे भी लगवाए जाएं क्योंकि अराजकतत्व लगातार इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं।
दोपहर दो बजे करीब हंगामा चल ही रहा था इसी दौरान कुछ महिलाओं ने एक अधिकारी को वहां से जाने के लिए कहा। इस पर चौकी प्रभारी चकरपुर पर मारने पीटने के साथ लाठी लेकर दौड़ाने का आरोप लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देर शाम पुलिस बल की मौजूदगी में नई मूर्ती लगवाई जा रही थी।
सौजन्य :अमृत विचार
नोट: यह समाचार मूल रूप सेamritvichar.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।