अंधेर नगरी मुखिया मौन! बैतूल में आदिवासी युवक को उल्टा लटकाकर पीटने की घटना पर PCC चीफ ने सरकार पर बोला हमला, कहा- CM या तो गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी…
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी को नग्न कर पिटाई मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री या तो गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दे जो बेलगाम अपराध को नियंत्रित कर सके!
पीसीसी चीफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- बैतूल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई! पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा! मुख्यमंत्री को टैग कर कहा कि यह एक घटना ही गृहमंत्री के रूप में इस्तीफे के लिए पर्याप्त है! जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते ‘अपराधी’ खुलेआम कानून को धूल चटा रहे हैं! लेकिन, आप बिल्कुल खामोश हैं!
सवाल यह भी है कि आखिर आदिवासी ही निशाने पर क्यों है ? आदिवासी समाज से क्या आपकी व्यक्तिगत राजनीतिक दुश्मनी है ? या फिर बीजेपी ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका ले लिया है? सुनियोजित अपराध मध्यप्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं और इन्हें नियंत्रित नहीं करने के रूप में आप ‘असफल मुख्यमंत्री’ के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं! या तो गृहमंत्री का पद छोड़ दें या किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दे दें, जो बेलगाम अपराध और बर्बर अपराधियों को निर्णायक रूप से नियंत्रित कर सके| आपको बता दें कि बैतूल जिले से एक वीडियो सामने आया। जिसमें युवक को उल्टा लटका कर नग्न कर बेल्ट से पीटा। रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट की गई। यह वीडियो नवंबर 2023 का बताया जा रहा है। डर के कारण पीड़ित ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सौजन्य :लल्लू राम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।