बलात्कार के आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई, तो दलित महिला गिरफ्तारी की मांग लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई
महिला ने 16 जनवरी को आरोपी के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन महिला को ये कदम उठाना पड़ा.
राजस्थान में बलात्कार पीड़ित एक दलित महिला आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई. बाद में पुलिस वहां पहुंची और महिला को नीचे आने के लिए मनाया.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला टंकी पर 12 फरवरी की सुबह चढ़ी थीं. उन्होंने 16 जनवरी को पप्पू गुज्जर के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से महिला जिला कलेक्टर कार्यालय के पास पानी की टंकी पर चढ़ गई. वो आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग कर रही थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक़ बाद में राजस्थान पुलिस के जवान भी टंकी पर चढ़ गए. उन्होंने महिला से बातचीत की. उन्हें मनाने की कोशिश की. और बाद में उन्हें नीचे लेकर आ गए. इस बीच महिला पुलिसकर्मियों ने पानी की टंकी के नीचे चारों ओर सुरक्षा जाल भी लगा दिया था.
पुलिस ने NDTV को बताया कि महिला दूसरे जिले की हैं. उन्हें फिलहाल हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच DSP लेवल के अधिकारी कर रहे हैं.
इस घटना को लेकर दलित समुदाय के लोग गुस्से में हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है. उनका कहना है कि पुलिस मामले में आरोपियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई करने में नाकाम रही है.
सौजन्य : The lallan top
नोट: यह समाचार मूल रूप से thelallantop.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।