Farmers Protest LIVE: सरकार गोली मारे, लाठी मारे…हम रुकेंगे नहीं: किसान नेता का ऐलान
दिल्ली कूच करने से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि 10 बजे दिल्ली बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे. सरकार गोली और लाठी मारे हम रुकेंगे नहीं. शांति से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. हम टकराव नहीं चाहते हैं. सरकार सिर्फ टाइम पास कर रही है. हम कोई लेफ्ट नहीं है और न ही किसी के समर्थक हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज की नीतियों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है|
फरीदाबाद-पलवल की सीमा पर बने गदपुरी टोल प्लाजा पर जवान तैनात
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर फरीदाबाद-पलवल की सीमा पर बने गदपुरी टोल प्लाजा पर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है. पलवल से दिल्ली जाने वाली 12 लेने में से 6 लेने को बंद कर दिया गया है. छोटे वाहनों के लिए रास्ता सुगम बनाने के लिए टोल प्लाजा के कर्मचारी भी मौके पर तैनात हैं. किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिस प्रसाशन अलर्ट मोड पर है.
चंडीगढ़ में किसान आंदोलन की वजह से स्कूलों की छुट्टी का ऐलान
किसान आंदोलन की वजह से चंडीगढ़ की सीमाएं सील है, जिसकी वजह से चंडीगढ़ के तमाम प्राइवेट और सरकार स्कूलों में आज की छुट्टी घोषित कर दी गई है. आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली कूच करने से पहले किसानों ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली कूच करने से पहले किसान सुबह 9:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. फतेहगढ़ साहिब के साधुगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. यह वही जगह है जहां पर किसान कल रात से रुके हुए हैं.
किसान आंदोलनः गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम
गाजीपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी से लोगों की परेशान बढ़ गई है. उनको लंबा रूट तय करना पड़ रहा है. देर रात की गई बैरिकेडिंग से दिल्ली करनाल रोड पर भीषण जाम लग गया. दिल्ली से सटे बॉर्डर पर जाम की स्थिति है.
किसान के दिल्ली मार्च की बड़ी बातें
पंजाब-हरियाणा से सुबह 10 बजे कूच
रात में शंभू बॉर्डर तक पहुंचा किसानों का जत्था
हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर किसान तैयार
फतेहगढ़ साहिब में हाइवे किनारे गुजारी रात
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर 5 लेयर की बैरिकेडिंग
किसानों और सरकार के बीच बातचीत नाकाम
सरकार के साथ तीन मुद्दों पर नहीं बनी बात
बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए नाकेबंदी
दिल्ली और नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
अब सरकार को समय देना ठीन नहीं, उसके पास कोई प्रस्ताव नहीं है- किसान नेता
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि कल मंत्रियों के साथ करीब 5 घंटे तक बैठक चली. हमने उनके सामने एक एजेंडा रखा. केंद्र सरकार किसी भी बात पर सहमति नहीं बना पाई है. सरकार हमसे आंदोलन रोकने के लिए समय मांग रही है, लेकिन उन्होंने हमसे 2 साल पहले भी समय मांगा था, जब किसानों का आंदोलन खत्म हुआ था. हमने सोचा कि अब समय देना उचित नहीं है. अगर कोई मजबूत प्रस्ताव है तो हम समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन उनके पास कुछ भी नहीं है|
शंभू बॉर्डर के नजदीक पहुंचे किसान
ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर शंभू बॉर्डर के नजदीक किसान पहुंचे हुए है. कई किलोमीटर तक सिर्फ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नजर आ रही हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस फोर्स की बढ़ाई गई है. ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं|
किसान आंदोलनः बवाना स्टेडियम को जेल बनाने का प्रस्ताव
किसान आंदोलन के चलते केंद्र सरकार ने बवाना स्टेडियम को जेल बनाने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा है. वहीं, हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते पैरामिलिट्री फोर्स और हरियाणा पुलिस की 114 कंपनियां तैनात हैं. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर 5 लेयर की बैरिकेडिंग
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने 5 लेयर बैरिकेडिंग की है. दिल्ली में कूच के लिए किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर और सिरसा-डबवाली बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे और वहीं से दिल्ली के लिए कूच करेंगे|
हमारी बात नहीं मानती है सरकार- किसान नेता
किसानों और सरकार के बीच बातचीत नाकाम होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों के कर्जे तो माफ कर देती है, लेकिन किसानों की बात नहीं मानती है. वहीं, सरकार की ओर से बातचीत करने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के किसानों के हितों की चिंता सरकार को है.
केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक बेनतीजा होने पर किसानों ने कहा कि वे दिल्ली कूच करेंगे. सरकार के मन में खोट है. सुबह 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री करेंगे. किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली से लगने वाले हरियाणा बॉर्डर समेत सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक नाकेबंदी की गई है. किसानों को रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर कीलों से चारों ओर फेंसिंग के साथ सीमेंट के भारी भरकम ब्लॉक्स लगाए गए हैं. कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर पांच लेयर की बैरिकेंडिंग की गई है. टिकरी बॉर्डर पर भी कड़ा पहरा है. दिल्ली में ट्रैक्टर-टॉली लेकर आने पर पाबंदी लगाई गई है. बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है.
सौजन्य : टीवी9 भारतवर्ष
नोट: यह समाचार मूल रूप सेtv9hindi.com/में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।