आदिवासी युवक को लात- घूंसों से पीटा, मुर्गा बनाया
जिले में एक आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो एक आदिवासी युवक को कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। युवक मारपीट करने वाले युवकों से माफी मांग रहा है, उसके बाद भी वह उसकी पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद आदिवासी युवक को मुर्गा भी बनाया गया।
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो पर ट्वीट किया। बैतूल के आदिवासी युवक के साथ सुभाष स्कूल के पास एक युवक की बेहरमी से पिटाई हो रही। युवक का पिटाई का वीडियो भी बनाया जा रहा था। बार-बार माफी मांगने के बाद भी एक व्यक्ति उसकी पिटाई कर रहा था। आदिवासी युवक के मुंह से खून बहने के बाद भी व्यक्ति उसकी पिटाई करते जा रहा था। इस बीच दूसरे व्यक्ति ने आदिवासी युवक को मुर्गा बनाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वहीं मारपीट करने वालों को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया। प्रदेश अध्यक्ष के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी चंचल राजपूत और अन्य युवकों के खिलाफ एफआईआर की। एसपी सिधार्थ चौधरी ने बताया वीडियो शनिवार का है, जिसमें राज नामक युवक के साथ चंचल और उसके अन्य साथियों मारपीट कर रहे हैं। एफआईआर की गई है। आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।