लव मैरिज की दी ऐसी खौफनाक सजा, महिला का गर्भ गिराया, दूसरी शादी करवाई और फिर किया ये घिनौना कांड
चूरू. चूरू जिले के दुधवाखारा थाना इलाके की दलित युवती ने लव मैरिज क्या कर ली पूरा परिवार उसका दुश्मन बन बैठा. उसके साथ दरिंदगी की सभी हदें पार कर दी गई. पांच 5 महीने की गर्भवती इस महिला का जबरन गर्भपात करवा दिया गया. पिस्टल की नोक पर जबरन उसकी दूसरी शादी करवा दी गई. फिर पीड़िता के साथ रेप किया गया. प्रताड़नाओं से त्रस्त होकर पीड़िता आखिरकार अपने पहले पति के साथ महिला थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया है. मामले की जांच डीएसपी जयप्रकाश अटल कर रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दी कि दिसंबर 2022 को उसने अपने ही गांव के एक युवक से लव मैरिज की थी. इस शादी से दोनों के ही घर वाले नाराज हो गए थे. इसलिए उन्होंने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. दोनों बाद में घर वालों से अलग रहने लग गए थे.
बीते 4 जून 2023 को नरेंद्र और विकास उसके घर आए. वे उसके माता-पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए. बाद में एक गांव के कमरे में बंद करके रखा गया. वहां नरेंद्र और विकास ने उससे मारपीट और छेड़छाड़ की. उस पर पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया. वहां से दोनों उसे चूरू के अग्रसेननगर एक कमरे में ले गए. कमरे पर पिस्टल की नोक पर उससे कागजात पर दस्तखत करवाए गए.
उन्हें जब यह पता चला कि वह 5 महीने की गर्भवती है. इस पर दोनों आरोपी उसे भरतिया अस्पताल ले गए. वहां से फि एक मकान में ले गए और उसकी इच्छा के विरुद्ध गर्भपात करवा दिया. दोनों ने जून 2023 को जबरन उसकी फूलचंद नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी करवा दी. जब उसने फूलचंद को अपनी पहली शादी के बारे में बताया तो भी उसने उसके साथ रेप किया. पीड़िता अब अपने पहले पति के साथ महिला थाने पहुंची जहां उसने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सौजन्य : News18
नोट: यह समाचार मूल रूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।