दलित लड़की से प्यार करता था लड़का, पिता ने दूसरे बेटे के साथ मिलकर दी खौफनाक मौत
अकोला में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक पिता ने अपने बेटे को प्यार करने की इतना खौफनाक सजा दी कि लोगों की रूह कांप गई. मामला जिले के पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र का है. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे टिटवा गांव में लड़के का हाथ-पैर बंधा हुआ शव घर में मिला. परिवार जोर-जोर से रो-बिलख रहा था|
महाराष्ट्र के अकोला में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक लड़का गांव की ही दलित लड़की से प्यार करता था. उसने शादी करने का फैसला कर लिया. ये बात जानकर उसके पिता ने अपने दूसरे बेटे की मदद से उसो मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों घर से भाग गए और दूसरे दिन लौटे|
मामला जिले के पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र का है. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे टिटवा गांव में संदीप गावंडे ( 26 साल) का हाथ-पैर बंधा हुआ शव घर में मिला. प्लानिंग के तहत फरार होकर जब परिवार घर लौटा तो रोने-बिलखने लगे. साथ ही पिंजर पुलिस को सूचना दी गई|मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि पिता और उसके एक बेटे ने ही हत्या की है|
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टिटवा गांव में नागोराव गावंडे का परिवार रहता है. उसके दो बेटों में एक का नाम संदीप था|वो पुणे की एक कंपनी में काम करता था. इसी बीच उसको गांव के एक दलित परिवार की लड़की से प्यार हो गया. उसने शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन ये प्यार संदीप के पिता को नागवार गुजरा|
‘लड़के और लड़की ने भागकर शादी करने का फैसला किया’
इस वजह से घर में अक्सर विवाद होता था. इसलिए लड़के और लड़की ने भागकर शादी करने का फैसला किया. इसकी भनक लगी तोपिता ने कई बार उसे समझाया. बात न मानता देख रस्सी से लगा कसकर बाप-बेटे ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने हत्यारा पिते और उसके दूसरे बेटे को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है|
सौजन्य : आज तक
नोट: यह समाचार मूल रूप सेaajtak.inमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।