गन प्वाइंट पर दलित युवक की लात-घूंसों से पीटाई,पकड़वाए पैर,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अंबेडकर नगर में दबंगों ने दलित युवक की गन प्वाइंट पर बेरहमी से लात-घूंसों से पीटाई करने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि तीन युवक एक युवक को चकरोड पर घेरकर लात-घूसों से पीट रहे हैं। जाति सूचक गालियां दे रहे हैं। इसके बाद युवक की कनपटी तमंचा सटाकर दोबारा हरकत न करने की धमकी देते नजर आ रहे है डरा सहमा युवक हाथ जोड़कर पैर पकड़कर माफी मांगते हुए छोड़ने की बिनती कर रहा है।यह वीडियो थाना बेवाना अम्बेडकरनगर का बताया जा रहा है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अंबेडकर नगर के थाना बेवाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमें मार खाने वाले एक दलित युवक आकाश गौतम को कुछ आसामाजिक तत्व माफिया प्रवृत्ति के तीन युवक जातीय मानसिकता से कुंठित अजय निषाद,फोटू यादव, रोहित जयसवाल यह तीन लड़के हाथ में देसी तमंचा ले कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियाँ दे रहे हैं गन प्वाइंट पर बेरहमी से लात जुते बरसा रहे है यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है,यह एक तरीके से किसी एक व्यक्ति को नहीं ब्लकि पूरे दलित समाज को चेतावनी दी जा रही है घटना की भीम आर्मी पूरी जानकारी ले रही है इसमे कौन कौन लोग है और कंहा से है।
भीम आर्मी प्रदेश संगठन सचिव निखिल राव ने अम्बेडकर नगर प्रशासन से मांग किया है इस मामले को बहुत ही गम्भीरता से लेते हुये जांच कर अभिलंब कार्यवाही करने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए थाना बेवाना पुलिस जांच कर मुकदमा दर्ज कार्रवाई मे जुटी हुई है। वायरल वीडियो दो से तीन महीने पुराना बताया जा रहा है। आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है।
सौजन्य : Dotook media
नोट: यह समाचार मूल रूप से dotookmedia.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।