दलित युवक को पीटा, पकड़वाए पैर….VIDEO:बहाने से मिलने बुलाया; चकरोड पर गिराकर बरसाए लात-घूसे; तमंचा सटाकर बोले- जान से मार डालेंगे
अंबेडकरनगर में दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 3 युवक को पीड़ित को चकरोड पर घेरकर लात-घूसों से पीट रहे हैं। जाति सूचक गालियां दे रहे हैं। इसके बाद युवक की कनपटी तमंचा सटा देते हैं। कहते हैं पैर पकड़कर माफी मांगो, नहीं तो जान से मार डालेंगे।
डरा सहमा युवक पैर पकड़ मांफी भी मांगता रहा। हाथ जोड़कर छोड़ने की मिन्नतें करता रहा। इसके बाद उनका दिल नहीं पसीजता है। आरोपी उसे धक्का मारकर गिरा देते हैं। उससे कहते हैं कि यहां से भाग जाओ। वीडियो से पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान की। फिलहाल, सभी पर एससी/एसटी एक्ट का केस दर्ज किया है। वीडियो दो महीने पुराना है। लेकिन शुक्रवार रात को सामने आया है। मामला बेवाना थाना है।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि वीडियो 1 मिनट 6 सेकेंड है। आरोपियों की पहचान कुरचा निवासी रोहित जायसवाल, बेवाना निवासी अजय निषाद और रामपुर सकरवारी निवासी फोटू यादव के रूप में हुई है। तीनों ने दलित युवक को मिलने के बहाने बुलाया। उस पर गाली-गलौज का आरोप लगया। इसके बाद उसे पकड़कर बेवाना गांव के बाहर चकरोड पर ले आए। यहां उससे साथ मारपीट की
बोले- हम तुमको छोड़ेंगे नहीं
इस दौरान एक आरोपी उससे कहता है कि अजय निषाद के पैर पकड़कर माफी मांगो। इस पर अजय कहता है कि केवट के सम्मान के साथ खेलोगे। हम तुमको छोड़ेंगे नहीं। उसके बाद साथ में आए दो युवक दलित लड़के से पैर पकड़कर माफी मांगने को कहते हैं। जिस पर पीड़ित अजय निषाद के पैर पकड़कर माफी मांगता है।
मगर अजय उसे लात मारकर गिरा देता है। फिर तीनों उस पर जमकर थप्पड़ बरसाते हैं। पीड़ित लगातार हाथ जोड़कर माफी मांगता है, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजता। इसके बाद एक युवक कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी देता है। इसके बाद फिर से पैर पकड़वा कर माफी मंगवाते हैं। उससे कहते हैं कि यहां से भाग जाओ।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने आज केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। इनमें से एक आरोपी रोहित जायसवाल 15 दिसंबर को ही असलहे के साथ पकड़ा गया था। पीड़ित ने डर के मारे कोई शिकायत नहीं दी थी। मगर वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। बाकी बचे दो आरोपियों की भी तलाश कराई जा रही है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskarhindi.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।