दलित सरपंच की पिटाई: इस बात के लिए मांगे थे 500 रुपये, मारपीट का वीडियो वायरल
भिंड: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दंबगों ने दलित सरपंच की पिटाई कर दी। मामला जिले के इमलाहा गांव का है। जहां दलित सरपंच अमर सिंह के साथ गांव के ही अंकित राजावत,अनिल राजावत,राहुल राजावत ने मारपीटी की। दरअसल, दबंग सरपंच से शराब के लिए पांच सौ रुपए मांग रहे थे। जब सरपंच ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
डॉक्टर प्रेमी की गोली का शिकार नर्स की हालत बिगड़ीः पसली में फंसी गोली निकालने का प्रयास जारी, 2 दिन पहले दिनदहाड़े मारी थी गोली
एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
मिहोंना थाना पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मारपीट की घटना का वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दबंग सरपंच से पैसों की मांग कर रहे हैं। वहां गांव के कुछ और लोग भी मौजूद है। सरपंच ने पैसे देने से मना किया। इस पर आरोपी गुस्सा हो गए और सरपंच से मारपीट करने लगे।
सौजन्य : Lalluram
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।