भिंड में दलित सरपंच से मांगा टैरर टैक्स, VIDEO:इमलाहा गांव में दबंगों ने शराब के लिए पैसा न मिलने पर की मारपीट, FIR
भिंड के मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम इमलाहा में दलित सरपंच के साथ गांव के ही तीन दबंगों ने मारपीट की। मारपीट का कारण सरपंच से आरोपी गण शराब के लिए टैरर टैक्स मांग रहे थे। पीड़ित सरपंच ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मिहोना मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक इमलाहा गांव के रहने वाले सरपंच अमरसिंह पुत्र स्व. रतीराम जाटव उम्र-38 साल ने शिकायत दर्ज की है कि गांव के अंकित राजावत, अनिल राजावत और राहुल राजावत द्वारा शराब के लिए पांच सौ रुपए मांगे जा रहे थे। इस पर पीड़ित का कहना है कि मैंने शराब के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया। इस बात से खफा होकर आरोपीगण पीड़ित के घर जा पहुंचे। आरोपीगणों द्वारा गाली-गलौज करना शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।
सरपंच की मां से भी की अभद्रता
सरपंच जब अपने घर पर था तब तीनों दबंग आ पहुंचे और उससे बहस करने लगे। इसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। सरपंच की मां ने जब बीच बचाव करना चाहा तो आरोपीगणों ने महिला से भी अभद्रता कर डाली। दबंगों द्वारा किए जाने वाले मारपीट का वीडियो जब सरपंच के परिवार जनाें ने बनाना चाहा तो वे परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हावी हो गए। फिलवक्त पुलिस ने फरियादी सरपंच की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com/ में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।