थानाध्यक्ष ने महिला दारोगा का किया यौन शोषण, न्यूड वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना कैंपस में महिला एसआई (female SI) का यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया गया। थाने में पदस्थापित दलित महिला पुलिस अवर निरीक्षक ने थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। वह प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात करा दिया। महिला पुलिस अवर निरीक्षक ने SC-ST थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एससी-एसटी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता ने थाने के अलावे शिकायत की कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति को भेजी है।
सस्पेंड कराने की देता था धमकी
पीड़िता ने लिखित शिकायत में बताया कि जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ड्यूटी एवं अन्य काम के लिए प्रताड़ित करते है। थानाध्यक्ष अपने आवास पर आने के लिए दबाव बनाने लगे। बोलते थे, मेरे कहे अनुसार काम करो, नहीं तो काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करवा दूंगा। यह भी धमकी देने लगे कि मेरी पहुंच सभी सीनियर अफसरों तक है। मैं नौकरी बचाने के डर से उनके आवास पर चली गई। यहां उन्होंने मुझे कॉफी पीने को कहा। इसके बाद बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगे। धमकी देते थे किसी को बताया तो वीडियो तुम्हारे पति को भेज देंगे।
प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात करवाया
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सुदामा सिंह मेरे साथ जक्कनपुर थाना परिसर स्थित आवास में शारीरिक संबंध बनाते रहे। 15 सितंबर 2023 को मेरा गर्भपात भी करवाया।
सौजन्य: Insider live
नोट: यह समाचार मूल रूप से insiderlive.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।