दिल्ली की बसों मेंकिन्नरों के लिए मुफ्त यात्रा, केजरीवाल सरकार नेकिया बड़ा ऐलान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किन्नरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंनेकहा हैकि जल्द ही किन्ररों को दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी|
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेकिन्नर समाज के लोगों के लिए बड़ी ऐलान किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल नेकहा है कि अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग बसों मेंमुफ्त यात्रा कर सकतेहैं. उन्हेंबस का किराया नहीं देना होगा. सीएम केजरीवाल ने कहा हैकि जल्द ही इसेकैबिनेट सेपास करके लागू कर दिया जाएगा. सीएम केजरीवाल नेइस उम्मीद जताई हैकि दिल्ली सरकार के इस फैसले से किन्नर समाज के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा|
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नेकहा हैकि हमारेसामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफी उपेक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैंऔर उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं.
दिल्ली सरकार नेफैसला किया हैकि दिल्ली की बसों मेंअब किन्नर समाज के लिए भी सफर एकदम फ्री होगा. जल्द ही इसे कैबिनेट सेपास करके लागू कर दिया जाएगा|
हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है। ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं। दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नेकहा हैकि किन्नरों को दिल्ली की बसों मेंफ्री यात्रा देनेके लिए जल्द की कैबिनेट में इसे पास कराकर लागू किया जाएगा. गौरतलब हैकि बीतेकई सालों सेदिल्ली सरकार महिलाओं के लिए दिल्ली की बसों में फ्री की सुविधा दे रही है. अब सरकार यही सुविधा किन्नरों को भी देनेका ऐलान कर चुकी है. दिल्ली सरकार का कहना हैकि आनेवालेकुछ दिनों में सरकार इसे कैबिनेट में पास कर लागू कर देगी.गौरतलब हैकि दिल्ली सरकार साल 2019 से हीमहिलाओं को दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है|
सौजन्य: प्रभात खबर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेprabhatkhabar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।