6 थानों की पुलिस के साथ निकली घुड़चढ़ी:दुल्हन के भाई ने पुलिस से मांगी थी सुरक्षा, पहले दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका था
दलित युवती की शादी में रविवार रात पुलिस का कड़ा पहरा रहा। दूल्हे की घुड़चढ़ी के समय 6 थानों की पुलिस और अधिकारी लगाए गए। परिवार ने पहले ही पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। इस कारण अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बहतुकला थाना क्षेत्र के गांव टोड़ा शादी के दौरान पुलिसकर्मी तैनात रहे। दरअसल, इस गांव में पहले भी दलित दूल्हे को घोड़ी पर नहीं चढ़ने देने का मामला सामने आ चुका था।
बहतुकला थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि टोडा निवासी 23 साल के सोनू कुमार पुत्र जगन प्रसाद ने कुछ दिन पहले थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। युवक ने बताया था कि मेरी बहन की शादी 4 फरवरी 2024 को ग्राम टोड़ा में है। जिसकी बारात ग्राम कलसाडा थाना मालाखेड़ा से आएगी। गांव के कुछ असामाजिक तत्व शादी में निकाली जाने वाली घुड़चढ़ी और शादी के अन्य समारोह में व्यवधान पैदा कर सकते हैं।
घुडचढ़ी के दौरान पुलिस रही तैनात
इसके बाद टोडा गांव में ग्रामीणों के साथ पुलिस ने बैठक की थी। भीम सेना प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को लड़की की घुडचढ़ी के दौरान एएसपी सुरेश खींची, कठूमर, खेरली, बहतुकला, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़ व बड़ौदामेव एवं लक्ष्मणगढ़ एवं कठूमर डीएसपी सहित आरएसी के जवान भी तैनात किए गए थे।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com/ में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।