रेउना पुलिस का खेल:दो दिन तक थाने में बैठाए फिर शांतिभंग में कार्रवाई कर थाने से छोड़ा, दलित के साथ मारपीट और घर जालाने का था आरोप
कानपुर के रेउना में दलित परिवार को पीटने और उसके घर में आगजनी और दरवाजे पर पेशाब करने के मामले में थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों को थाने से जमानत पर छोड़ दिया है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है, कि आगजनी के सबूत नहीं मिल सके हैं। एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें खुद आग लगाने की बात सुनाई दे रही है। वीडियो की जांच की जा रही है। गांव में माहौल और न खराब हो इसके लिए मारपीट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दो दिन थाने में रक्खा फिर शांति भाग की कार्रवाई कर छोड़ा
रेउना थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवेया गांव निवासी राजू संखवार के यहां बीते दिन मारपीट कर उसके घर में आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने राजू की तहरीर पर चार नामजद समेत अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी तनकू यादव उसके भाई छुटकन को हिरासत में लेकर दो दिन तक थाने में बैठा रक्खा, जिसके बाद रेउना थाना पुलिस के अलावा एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार भी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। दोनों आरोपीयो को पुलिस ने दो दिन तक हिरासत में रखकर पूछताछ की। जिसके बाद शुक्रवार शाम आरोपी तनकू यादव और उसके भाई छुटकन पर शांतिभंग की कार्रवाई कर थाने से जमानत दे दी गई।
जाने क्या है, पूरा मामला…
राजू संखवार के घर पर के तनकू यादव, उसके भाई छुटकन बेटे दीपक व मौसेरे भाई शिवबरन ने हमला कर दिया था। परिवार संग मारपीट कर उनके घर में आगजनी की गई थी। राजू ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया था। विवाद खेत में खाद डालने से इंकार करने को लेकर हुआ था। राजू से आरोपितों ने खाद डालने के लिए कहा था और उसने मना कर दिया था। उस दौरान दबंगों ने उसके साथ ही मारपीट कर घर में आग लगा दी थी। पीड़ित परिवार दहशत में है कि गांव से पलायन की योजना बना रहा है। परिवार घर के बाहर पालिथीन डालकर रह रहा है।
घर में आग लगाने के नही मिले सबूत, वीडियो की हो रही जांच
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर जांच करने पहुंचे तो पीड़ित पक्ष से खुद बातचीत की थी, पीड़ित पक्ष ने उन्हें बातचीत में सिर्फ इतना ही बताया था, कि आरोपियों ने उनके बेटे को पीटा इस दौरान वह गिर पड़ा और चोटें आ गई। घर पर आग किसके द्वारा लगाई गई इस बात की पुष्टि नही हो पाई है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में घर में आग लगाने की बाते सुनाई दे रही है। वीडियो की जांच करवाई जा रही है।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।