दलित महिला नेलगाया जमीन विवाद में मारपीट का आरोप
गैर मजरूआ जमीन पर मकान बनारहे दलित महिला के साथ मारपीटकरने और जाति सूचक गाली देने का एक मामला सामने आया है। इसेलेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को आवेदन सौंपकर मामला दर्ज कराने की मांग की है।
आवेदन मेंकहा है कि वे धनवार प्रखंड के परसनआेपी क्षेत्र के परसन गांव की निवासीहै। वह एक गरीब एवं वृद्ध अनुसूचितजाति की महिला है। बीते मंगलवार कोसबह करीब 9.00 बजे वह अपनेपरिवार के सदस्यों के साथ बंदोबस्तीसे हासिल अपनी जमीन पर भवननिर्माण का कार्य कर रही थी। कहा हैकि खाता नं0 104/1, खेसरानं0-2756/1 का जमीन बंदोबस्ती का51 डी उसके पति लेखो रविदास केनाम पर हासिल है। इस जमीन परपहले से मकान बना हुआ है। शेषजमीन पर काम करी रही थी। इसीबीच पुर्रेख आैर खिजरसोता गांव के हीकरीब पांच लोगों ने मिलकर हरवेहथियार से लैस होकर जाति सूचकगाली देते हुए जान मारने की नियत सेमारपीट किया आैर रंगदारी के रूप मेंएक लाख रूपये की मांग की।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।