Reel बना रहे दलित लड़के को लाठी-डंडे से पीटा, फिर उस पर किया पेशाब
पीड़ित लड़के ने बताया कि वो 26 जनवरी को आनसागर झील गया था. जहां Reel बना रहा था बस यही बात आरोपियों को पसंद नहीं आई. पहले उसे जातिसूचक शब्द कहे और जमीन पर लेटाकर लाठी डंडे से पीटा. इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा और उस पर पेशाब भी किया.
राजस्थान के अजमेर से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक दलित समाज के लड़के को लाठी-डंडे से जमकर पीटा गया. पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने उल्टे ही उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.
लड़के ने बताया कि वो 26 जनवरी को आनसागर झील गया था. जहां वो Reel बना रहा था बस यही बात आरोपियों को पसंद नहीं आई. पहले उसे जातिसूचक शब्द कहे और जमीन पर लेटाकर लाठी डंडे से पीटा. इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा और उस पर पेशाब भी किया.
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी. पीड़ित आकाश ने शिकायत में बताया कि वह 26 जनवरी को चौपाटी पर रील बनाने के लिए गया था. जहां पीलीखान निवासी मुसाईद, कुलदीप, अजमत व पुष्पेन्द्र बन्ना, रोहित, सावित्री गोकुल गुर्जर समेत अन्य युवकों ने बदसलूकी करते हुए पहले उसे जातिसूचक शब्द बोल अपमानित करना शुरू किया फिर जामकर पीटा.
लड़के को पीटने के बाद उस पर पेशाब किया
पीड़ित आकाश ने बताया कि आरोपियों ने उसके बाल काटने का प्रयास किया. फिर उस पर पेशाब कर दिया. आरोपी अब उसे धमका रहे हैं कि अगर थाने में शिकायत की तो उसके परिवार को कॉलोनी में रहने नहीं देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सौजन्य: Aaj tak
नोट: यह समाचार मूल रूप से aajtak.in में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।