मोबाइल पर रील बना रहे दलित युवक के साथ मारपीट, आरोपियों ने बनाया वीडियो
अजमेर में मोबाइल से रील बना रहे दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने क्रिश्चियन गंज थाने में मामला दर्ज कराया है. दर्ज रिपोर्ट में मारपीट के दौरान यूरीन पिलाने और शराब गिराने का आरोप भी लगाया है|
अजमेर. जिले में मोबाइल से रील बना रहे दलित युवक के साथ कुछ युवकों ने लाठी डंडे और सरिया से मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित युवक ने परिजनों के साथ मिलकर एएसपी सिटी मोहम्मद खान को शिकायत दी. जिसके बाद इस मामले में क्रिश्चियन गंज थाने में मामला दर्ज हुआ है. दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित युवक ने मारपीट करने के साथ ही जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने, मुर्गा बनाकर यूरीन पिलाने और शराब डालने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला : थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एसटी, एससी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित छात्र ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह 26 जनवरी को आनासागर चौपाटी पर रील बनाने के लिए गया था. उसने बताया कि पीलीखान निवासी दो युवक मिले, दोनों ने रील बनाने से टोका. आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने देख लेने की धमकी दी.
सके बाद कुछ देर में 10 से 12 युवक आ गए, उनके हाथों में लाठी और डंडे थे. आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और लाठी, सरिए से मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे यूरीन भी पिलाया और उसके उपर शराब गिराई. इस दौरान एक युवक ने घटना का वीडियो बनाया. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि पुलिस को शिकायत करने गया तो परिजनों के साथ भी मारपीट करेंगे. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक और आरोपियों के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी है. इसी रंजिश को लेकर ही आरोपियों ने पीड़ित के साथ वारदात को अंजाम दिया है.
थाने पर दी शिकायत तो वीडियो किया वायरल : पीड़ित ने बताया कि क्रिश्चियन थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई थी. आरोपियों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोमवार को पीड़ित परिजनों के साथ मिलकर एएसपी सिटी महमूद खान को शिकायत दी. एएसपी सिटी महमूद खान ने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वहीं, क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है |
सौजन्य: ईटीवी भारत
नोट: यह समाचार मूल रूप सेetvbharat.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।