उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव, हत्या का आरोप
सहारनपुर (उप्र) 29 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मायापुर में आज दलित युवक राजन (24) का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा।
जैन ने कहा, ‘‘मृतक राजन के पिता यशपाल ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनके पुत्र की हत्या करने के बाद शव को यहां पेड़ पर लटका दिया है।’’
पुलिस अधीक्षक के अनुसार यशपाल का कहना है कि राजन गन्ने की चरखी में काम करता था और चार दिन पहले ही गांव के कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी। जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। इस बीच ‘भीम आर्मी’ के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचने लगे हैं।
सौजन्य:द प्रिंट
नोट: यह समाचार मूल रूप सेhindi.theprint.inमें प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।