राजगढ़ःदलित नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक पर केस दर्ज
राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम तरैनी में रहने वाली दलित नाबालिग ने गांव के ही युवक पर रास्ते में पीछा करने व शारीरिक हरकतें करते हुए छेड़खानी करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को आरोपित के खिलाफ एससीएसटी, पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम तरैनी निवासी दलित नाबालिग किशोरी ने बताया कि बीती शाम गांव के अंकित पुत्र सुरेश माली ने तरैनी बसस्टेण्ड स्थित दुकान के सामने रास्ता रोककर बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की। इससे पूर्व वह रास्ते में पीछा कर शारीरिक हरकतें करता था साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 341, 354, 354(क), 354(घ), 506, 294, एससीएसटी, 7/8, 9/10 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
सौजन्य: Livevns news
नोट: यह समाचार मूल रूप से livevns.news में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।