दलित छात्र के साथ मारपीट गालियां निकाली, केस दर्ज
दलित छात्र के साथ मारपीट करने व जाति सूचक गालियां निकालने का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है। मैयासर निवासी भींयाराम नायक ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका पौत्र मनोज उम्र 8 वर्ष पुत्र मदनलाल जाति नायक निवासी मैयासर जो कक्षा 4 में राजकीय उप्रावि मैयासर में अध्यनरत है।
23 जनवरी को आधी छुट्टी के पश्चात उसका पुत्र दोपहर के लगभग 1.30 बजे वापिस स्कूल गया, स्कूल के गेट के आगे पहुंचा तो मैयासर निवासी बुधसिंह राजपूत जो शराब के नशे में धुत था, बुधसिंह ने उसके पौत्र मनोज के साथ गाली गलौज की व लोहे के तार से मारपीट की। उसके पौत्र के चोट लगी, बुधसिंह ने जातिसूचक गालियां निकालते हुए, धमकियां दी। शोर सुनकर स्कूल के मास्टर ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।