जय भारत का नारा तो साथी छात्रों ने कर दी पिटाई
गणतंत्र दिवस पर भाषण के देने के बाद 12वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई कर दी गई। पीडित छात्र का आरोप है कि विद्यलाय के छात्रों ने उसकी पिटाई इसलिए की क्योंकि उसने भाषण के दौरान जय भीम जय भारत बोला था। वहीं उसका आरोप है कि आरोपी छात्रों ने उसे भविष्य में भाषण न देने की धमकी भी दी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिया था भाषण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्पीच के अंत में जय भीम जय भारत बोलना बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र को भारी पड़ गया। इस मामले में कॉलेज के एक छात्र पर अपने साथी छात्र के साथ मिलकर दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप है। यही नहीं भविष्य में स्पीच देने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में भड़के ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा काटा। इस मामले में पुलिस ने छात्र की तहरीर के आधार पर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।
नरौली के एक स्कूल का मामला
दलित छात्र के साथ मारपीट का पूरा मामला संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के कस्बा नरौली से जुड़ा है। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सराय सिकंदर निवासी विकास कुमार गौतम नरौली के सरदार सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं का छात्र है। उसने बताया कि बीते शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वह कॉलेज में स्पीच दे रहा था। छात्र विकास गौतम द्वारा थाने में दर्ज़ कराई एफआईआर के अनुसार स्पीच के अंत में उसने जय भीम जय भारत बोल दिया था।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद की मारपीट
आरोप है कि जिस पर कॉलेज के दो छात्र भड़क उठे। आरोप है कि कॉलेज के ही दोनों छात्रों ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद विकास गौतम को पकड़ लिया और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। आरोप है कि विकास गौतम के विरोध करने पर दोनों छात्रों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट कर दी। दोनों छात्रों ने दलित छात्र के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और भविष्य में स्पीच देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
गुस्साए ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
छात्र के चिल्लाने पर दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दलित छात्र की पिटाई से गुस्साए लोगों ने नरौली पुलिस चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि कॉलेज में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीन छात्रों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था। इसके संबंध में विकास कुमार द्वारा लिखित तहरीर देकर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सौजन्य: hindikhabar.com
नोट: यह समाचार मूल रूप से hindikhabar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।