हाथ मेंभगवा झंडा लिए शख्स पर टूट पड़ी भीड़, नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में भारी हंगामा
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल मेंधार्मिक नारेलगानेपर युवक को पीटनेका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस नेवायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले में किसी भी ओर सेकोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।
सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल का यह वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो मेंहाथ मेंझंडा लिए एक युवक धार्मिक नारा लगाता है। इसके बाद वहां पर जमा युवकों की भीड़ उस पर टूट पड़ती हैऔर उसेदौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाता है।उसके साथ मारपीट करने वाले युवक भी नारे लगातेहैं।
मारपीट होनेपर मौके पर पहुंचेपुलिसकर्मी उक्त युवक को बचातेहुए अपनेसाथ लेजातेहैं। इस वीडियो के संबंध मेंदेर शाम तक कोई मुकदमा दर्जनहीं हुआ था, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीणा का कहना हैकि इस मामले मेंअभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
वायरल वीडियो की जांच के निर्देश एडीसीपी नोएडा को दिए गए हैं। वीडियो मेंधार्मिक नारों की बात स्पष्ट नहीं है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.comमें प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।