दलित उत्पीडऩ के मामले में चारसाल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
रुदावल। रुदावल थाना पुलिस ने दलित उत्पीड़न के मामले में चार साल सेफरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
रुदावल एसएचओ योगेन्द्रसिंह ने बताया कि एडीजी क्राइम द्वारा 100 दिवसीयकार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए चलाए जा रहे विशेषअभियान के तहत आईजी रूपिन्दर सिंघ, एसपी मृदुलकच्छावा के निर्देशन एवं एडीशनल एसपी ओमप्रकाशकिलानिया व सीओ किशोरी लाल के नेतृत्व में थाना प्रभारीयोगेन्द्र सिंह ने आदतन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 एवंवांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर टीमें गठित की गई है।
हेडकास्टेबल भूर सिंह मीणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए दलित उत्पीड़न केमामले में चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी गांव महमदपुरा निवासीश्यामसिंह पुत्र रोशन सिंह गुर्जर को रुदावल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
सौजन्य : Samachar nama
नोट: यह समाचार मूल रूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।