चुनावों में ईवीएम हटाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
बहजोई। ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चासंग अधिवक्ताओं नेभारत मेंहोनेवालेचुनावों मेंईवीएम मशीन के उपयोग का विरोध किया। ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराने की मांग |
ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चासंग अधिवक्ताओं नेभारत मेंहोनेवालेचुनावों मेंईवीएम मशीन के उपयोग का विरोध किया। ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी को को सौंपा।
गुरुगुवार को ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चाके पदाधिकारी व अधिवक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं का कहना था कि भारत लोकतांत्रिक देश है। इसके लिए संविधान मेंचुनाव आयोग की स्थापना, उसके कार्यव शक्तियों की व्यवस्था की है। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा व विधानसभा चुनावों मेंईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है, जो निष्पक्ष व पारदर्शी नहीं है। मतदाता को मत देनेके बाद संशय की स्थिति बनी रहती है। मतदाताओं का ईवीएम मशीनों सेविश्वास भंग हो रहा है। मांग की गई कि देश में तत्काल ईवीएम मशीनों सेचुनाव पर रोक लगाई जाए। इस दौरान अधिवक्ता शिवम सिंह, वीरेश यादव, जितेंद्रपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, विक्रम चौहान, दयासिंधुयादव, सुभाष बाबूयादव, अमरीश शर्मा, प्रेमसिंह यादव, मनवीर सिंह, अशोक कुमार राणा, हरकिशोर एडवोकेट, रविन्द्र सिंह, राहुल यादव, हितेश गुप्गुता, रोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।