अंबेडकर की मूर्ति कर्मचारियों ने उखाड़ डाला:दलित समाज ने किया हंगामा, एसडीएम के आश्वासन के बाद थभे लोग
चित्रकूट जिले में डॉ अंबेडकर की मूर्ति को नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जबरन हटाने पर दलित समाज के लोगों ने जमकर हंगामा काटा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराने में जुट गए हैं।मामला राजापुर थाना क्षेत्र के कस्बे में बने गोस्वामी तुलसी गेट का है।
जहां गेट के ऊपर अंबेडकर जी की प्रतिमा रखी हुई थी। जिस पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा गेट के ऊपर से अंबेडकर जी की प्रतिमा को जबरन उखाड़ कर बृहस्पतिवार को कचरे की गाड़ी पर रखकर ले गए। जिसकी भनक दलित समाज के लोगों को लग गई। जिसके बाद दर्जनों की तादाद में लोग वहां इकट्ठा हो गए और नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से ले जाया गया
जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम प्रमोद झा ने हंगामा काट रहे लोगों को शांत कराकर किसी अन्य जगह अंबेडकर जी की प्रतिमा को स्थापित करने का आश्वासन दिया है। वहीं दलित समाज से महिला नेता मीर भारती ने कहा है कि जिस तरीके से नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा बिना सूचना दिए हुए जबरन अंबेडकर जी की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से कचरे की गाड़ी में ले गए है।
दलित समाज के लोग काफी नाराज
उसे अंबेडकर को मानने वाले लोगों में आक्रोश है। गणतंत्र दिवस है और आज अंबेडकर जी के प्रतिमा को वहां से जबरन हटाया गया है। उससे दलित समाज के लोग काफी नाराज है। अगर प्रशासन जल्द दोबारा किसी जगह अंबेडकर जी की प्रतिमा को स्थापित नहीं करता है तो दलित समाज के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे ।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।