Lucknow News : सफाई कर्मियों से हो रही वसूली, पैसा न देने पर नहीं मिलता काम
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सफाई कर्मियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी पर काम के बदले सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि निजी कंपनी के कर्मचारी अधिकारियों के इशारे पर सफाई कर्मियों से पैसे मांगते हैं।
वायरल वीडियो में एक युवक और एक महिला काम के बदले रुपये देने की बात बताते हुये सुनाई पड़ रही है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
दरअसल, लोहिया संस्थान में प्राइम क्लीनिंग सिक्योरिटी के पास संस्थान की सफाई का जिम्मा है। कंपनी के पास करीब 600 सफाई कर्मचारी हैं। जिनका वेतन करीब 9 हजार रूपये प्रतिमाह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक यह कहते हुये सुनाई पड़ रहा है कि पिछले महीने में उसे कुल 6 दिन काम करने का मौका मिला था, फिर उससे 30 हजार रुपये की मांग की गई।
पैसे देने के बाद ही उसे आगे काम देने को कहा गया है। युवक पैसे नहीं दे सका, इसलिए उसे काम नहीं मिला। इसी तरह एक महिला का भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला भी महीने के हिसाब से एक हजार रुपये देने की बात कह रही है। उसने भी कंपनी के सुपरवाइजर का नाम लिया।
महिला अपने बेटे की नौकरी और काम के बदले पैसे की बात करते हुये सुनाई पड़ रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि यह वीडियो कब का है।
कंपनी के मैनेजर सतेंद्र ने इन आरोपों से इंकार करते हुये कहा है कि कंपनी का कोई कर्मचारी इस तरह का कार्य नहीं कर सकता। यह आरोप बेबुनियाद हैं, लेकिन फिर भी मामले की जांच कराई जायेगी। जांच के बाद ही असल बात निकलकर सामने आयेगी।
सौजन्य: द नेटीजन न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप सेthenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।