साइकिल चोरी का आरोप लगा कर दलित को पीटा
लखनऊ, साइकिल चोरी करनेका आरोप लगा कर दलित मजदूर को पीटा गया। विरोध करनेपर आरोपियों नेगाली गलौज करते हुए भाग निकले। पीड़ित नेसैरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्जकराया है।
उमरभारी निवासी मजदूर अशोक गौतम के मुताबिक सोमवार दोपहर वह बाबा ट्रेडर्स की दुकान पर बैठा था। तभी मनोज यादव भाई बबलूऔर परिचित दीपक के साथ आ धमके। अशोक से गायब हुई साइकिल के बारे में पूछताछ करनेलगे। मजदूर ने जानकारी होने से मना किया। इस पर आरोपियों ने मजदूर पर साइकिल गायब करनेका आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। अशोक नेमदद के लिए शोर मचाया। पड़ोसियों को आतेदेख आरोपी भाग निकले। अशोक नेसैरपुर कोतवाली मेंमुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप हैकि मनोज और उसके भाई ने मुकदमा दर्ज कराने पर दोबारा से मारपीट करनेकी धमकी दी है। इंस्पेक्टर जितेंद्र गुप्ता नेबताया कि मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।
सौजन्य:लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।