औरैयाः दलित मजदूर की हत्या से मचा हड़कंप, 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
औरैया. औरैया जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मजदूर की हत्या से सनसनी फैल गई. दलित की बेरहमी से हत्या हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|मामला कर जांच की जा रही है. चार लोगों पर हत्या का आरोप है|
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक मजदूर की हत्या से हड़कंप मच गया. घटना सहार थाना इलाके के बहादुरपुर गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक यहां के रहने वाले ब्रजेश उर्फ कल्लू और गजेंद्र के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी. इसके बाद सोमवार सुबह ब्रजेश की फावड़े से हमला करके हत्या कर दी गई|
बेरहमी से हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक ब्रजेश और गजेंद्र के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश थी. सोमवार सुबह दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उनके बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. इसके बाद गजेंद्र नाम के युवक ने ब्रजेश पर फावड़े से हमला कर दिया. घायल ब्रजेश खून से लतपथ जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
ब्रजेश की मां की भी हो चुकी है हत्या
पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. मामले में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य तीन की तलाश की जा रही है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक बीते दो साल पहले ब्रजेश की मां की भी हत्या कर दी गई. इसके बाद अब ब्रजेश की हत्या कर दी गई है. ऐसे में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है|
सौजन्य:न्यूज़ 18
नोट: यह समाचार मूल रूप सेhindi.news18.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।