फारमासिस्ट ने भाई संग ढहाया दलित का मकान, ताना असलहा
औरंगाबाद जागीर में शनिवार रात दलित के मकान पर कब्जे का प्रयास किया गया। आरोप बलरामपुर अस्पताल के फार्मासिस्ट श्रवण कुमार और उसके भाई पर है। जिन्होंने मकान की दीवार गिरा दी। जानकारी मिलनेपर मकान मालिक मौके पर पहुंचे। दीवार गिरानेपर एतराज जताया। आरोप हैकि दबंग भाइयों नेअसलहा तानतेहुए गोली मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित नेआशियाना कोतवाली में फार्मासिस्ट और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्जकराया है।
दीवार तोड़ कर किया कब्जेका प्रयास औरंगाबाद जागीर निवासी दीपक कुमार के मुताबिक मोहल्लेमेंही उनका पुश्तैनी मकान है। जिस पर फार्मासिस्ट श्रवण सचान और उनका भाई अखिलेश सचान काफी दिन से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। दीपक के अनुसार शनिवार रात उन्हें सूचना मिली की श्रवण व उसके परिवार वाले मकान पर कब्जा करनेकी तैयारी में है। वह सूचना मिलतेही मौके पर पहुंच गए। वहांश्रवण कुमार सचान, अखिलेश सचान, रिश्तेदार केके सचान व अन्य लोग पहले से मौजूद थे। आरोपियों नेदीपक के मकान की दीवार ढहा दी थी। बचे हुए हिस्से को तोड़ने में लगे थे।
रोकनेपर असलहा ताना, गोली मारनेकी दी धमकी
दीवार गिरा कर मकान कब्जानेका प्रयास कर रहे फार्मासिस्ट और उसके परिवार वाले असलहे लिए थे। यह आरोप दीपक ने लगाया है। पीड़ित के मुताबिक कब्ज का विरोध करने पर आरोपियों नेअसलहा तानते हुए गोली मारने की धमकी दी। विरोध करने पर दीपक को पीटा गया। इस बीच मोहल्ले वाले मदद के लिए आ गए। जिसके चलते विपक्षियों को पीछे हटना पड़ा। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह नेबताया कि दीपक कुमार की तहरीर पर श्रवण सचान, अखिलेश व अन्य के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़ और एससी एसटी एक्ट की धारा मेंमुकदमा दर्ज किया गया है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।