दलित परिवार को बंधक बनाकर मारपीटके मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत 3 गिरफ्तार
सदर थाना इलाके के गांव चीखरु मेंपुरानी रंजिश को लेकर पांच दिन पहलेएक दलित परिवार को बंधक बनाकरमारपीट करने के मामले में पुलिस नेहिस्ट्रीशीटर सहित उसके पिता औरभाई को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस नेहिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र गुर्जर उर्फ बबला केकब्जे से अवैध कट्टा-कारतूस सहितलूट की एक बाइक भी बरामद की है।पुलिस को देखकर भागने के प्रयास मेंहिस्ट्रीशीटर बाइक से फिसल गया।जिससे उसके पैर में फ्रेक्चर आ गया।फिलहाल पुलिस तीनों पिता-पुत्र सेपूछताछ कर रही है।सदर थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंहपरमार ने बताया कि गत 16 जनवरीको गांव चीखरु में पुरानी रंजिश कोलेकर हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र उर्फ बबलागुर्जर ने अपने पिता दीपचंद और भाईधीरज के साथ मिलकर गांव के ही धाराजाटव और उसके परिवार के अभिषेकऔर राजेश को बंधक बनाकर गंभीरमारपीट कर दी थी। मारपीट में धारा,अभिषेक और राजेश गंभीर रूप सेघायल हो गए थे। जिन्हें बयानासीएचसी से जिला अस्पताल भरतपुररेफर किया गया था।एसएचओ ने बताया कि पकड़े गएहिस्ट्रीशीटर आरोपी से एक अवैध 315बोर का देशी कट्टा और दलित परिवारसे लूटी गई बाइक को बरामद किया है।हिस्ट्रीशीटर को अड्डा-खूंटखेड़ा के रास्तेसे बाइक पर आते समय पकड़ा गया।जबकि उसके पिता और भाई को गांवसे पकड़ा गया है। हिस्ट्रीशीटर केखिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस भीदर्ज किया गया है।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।