साथ में साथ खाना खाने से गुस्साए दबंगों ने दलित को पीटा, केस
उत्तर प्रदेश क्योलड़िया। चंदपुर ख्यालीराम गांव में साथ में साथ खाना खाने से गुस्साए दबंगों ने दलित को पीटा, केस दर्ज
क्योलड़िया। चंदपुर ख्यालीराम गांव में दलित बुद्ध पाल नौ जनवरी को गांव के ही सचिन के घर दावत में गया था। जहां लोगों के खाना खाया था। आरोप है कि गांव के ही गुड्डूगु उर्फ भीमसेन व कुंवरसेन ने इसके विरोध में गाली गलौज कर उसकी पिटाई कर दी। रिपोर्ट बुद्धपाल की ओर सेथाना क्योलड़िया में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।