स्टूडेंट से कुकर्म करने वाला टीचर गिरफ्तार:प्रैक्टिकल में फेल करने की देता था धमकी, मारपीट भी की
18 साल के स्टूडेंट के साथ कुकर्म करने के आरोपी प्राइवेट स्कूल के टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टीचर स्कूल संचालक का बेटा है। पीड़ित बच्चे के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामला अजमेर जिले के पीसांगन का है।
जांच अधिकारी व अजमेर सीओ ग्रामीण मनीष बड़गुर्जर ने बताया कि मामले में स्कूल टीचर नमन गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
टीचर ने फेल करने की दी धमकी
छात्र के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उनका 18 साल का बेटा के.सुनील राज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं क्लास में पढ़ता है। भौतिक विज्ञान के टीचर नमन गुप्ता ने मेरे बेटे को बहला-फुसला कर दोस्ती की और आए दिन अश्लील मैसेज व फोटो भेजे। अश्लील हरकत करता और डराता था कि- ‘प्रैक्टिकल के नंबर भेजना तो उसके हाथ में है। ऐसे में जैसे कहता हूं, वैसे करो। अगर ऐसा नहीं किया तो प्रैक्टिकल फाइल में नोट लगाकर फेल कर दूंगा।’
बच्चे ने बड़े भाई को बताई आपबीती
एक दिन छुट्टी के बाद नमन ने बेटे को वापस स्कूल बुलाया और कहा कि प्रेक्टिकल की तैयारी और नोट्स देता हूं। बेटा स्कूल चला गया तो टीचर स्कूल की नई बिल्डिंग के कमरे में ले गया और कमरा बंद कर उसके साथ कुकर्म किया। अगले दिन कॉल कर कोचिंग जल्दी बुलाया और अश्लील हरकत करने लगा। मना करने पर मारपीट की। बडे़ भाई ने पूछा तो बेटे ने सारी बात बताई। इसके बाद स्कूल के संचालक और आरोपी के पिता अनिल से बात की तो जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।
सौजन्य:मनी भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से moneybhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।