Mp News: एमपी में फिर दलित को जमकर पीटा, 3 आरोपियों पर केस दर्ज
दतिया : मध्य प्रदेश में मोहन या दव की सरकार में भी दबंगों के हाैसले बुलंद हैं। फिर कुछ लोगो ने जमीन विवाद में एक दलित को उसके खेत में जाकर मारपीट की। मारपीट का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आराेपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दलित ने प्लाट खरीदा, दबंग निर्माण कार्य करने नही दे रहे। दरअसल मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के क्लापुरम का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मुकेश अहिरवार क्लापुरम में कई साल पहले एक प्लॉट खरीदा था। उसने प्लॉट पर कुछ निर्माण भी कर लिया था। आज जब पीड़ित अपने प्लॉट पर काम कर रहा था तो पास ही रहने वाले देवेंद्र यादव अपने भाई और साथियों को लेकर आया और प्लॉट को अपना बताते हुए विवाद करने लगा।
पीड़ित ने जब उसकी बात का विरोध किया तो दबंगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी और निर्माणाधीन बॉउंड्री तोड़फोड़ की. इस मामले में पीड़ित थाने पहुंचकर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना है।
आरोपियों के खिलाफ एसटी-एससी धाराओं तहत केस दर्ज किया गया है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसडीओपी प्रियंका मिश्रा
सौजन्य:मकडइ एक्सप्रेस
नोट: यह समाचार मूल रूप सेmakdaiexpress24.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।