Palwal News: सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
पलवल। सरकार की वादा खिलाफी से नाराज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसीलदार पलवल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारी चंद्रवीर द्वारा संचालित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान देवीराम ने की। प्रदर्शन में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि अगर सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मानी गई मांगों को जल्द लागू नहीं किया तो निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।
सीआईटीयू के नेता रमेश चंद व चंदीराम चंदेलिया ने कहा कि प्रदेश के लगभग 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की 52 दिन चली हड़ताल के बाद बीती 29 अक्तूबर को अतिरिक्त मुख्यसचिव अनिल मलिक की अध्यक्षता में यूनियन के साथ बैठक हुई। बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन आज तक उस समझौते में मानी गई मांगों को लागू नहीं किया गया है। उससे पहले भी सरकार के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के साथ भी यूनियन की कई दौर की बैठकों के बाद मानी गई मांगों को भी सरकार ने आज तक लागू नहीं किया है। यूनियन नेताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार दलित उत्थान का ढिंढोरा पीटती है और दूसरी तरफ अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे दलितों की मानी गई मांगों को सरकार लागू नहीं कर रही है। भाजपा ने चुनाव से पहले ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया था, लेकिन पक्का करना तो दूर बढ़ रही महंगाई के हिसाब से गुजारे लायक वेतन भी नहीं दे रही है। ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों के वेतन से कटौती की गई राशि तथा सरकार के खाते से वसूली गई राशि को भी कर्मचारी के ईपीएफ खाते में जमा नहीं कराकर भारी घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए जरूरी औजार भी कर्मचारियों को मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। धरने को यूनियन नेता सतपाल, जितेंद्र चौहान, नरेश राजपूत, अर्जुन, प्रेमचंद, रामफूल, मोहन, दयाराम व नानकचंद ने भी संबोधित किया।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप सेamarujala.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।