दलित परिवार पर हमला, कार्रवाई की मांग:समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन, कहा – सात दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे
राजस्थान हिंडौन सिटी के समीप गांव पौछड़ी में कुछ दिन पहले दलित समाज के एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दलित समाज संगठन ने एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
रिंकू जाटव ने बताया कि पीड़ित परिवार के साथ 7 जनवरी को मारपीट की गई। जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है उल्टा परिवार पर राजीनामे का दबाव बना रही है।
उन्होंने बताया कि अब यदि सात दिन में कार्रवाई नहीं गई तो समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ धरना देंगे। ज्ञापन में बताया कि हमले में घायल कई लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए थे। जिस पर उन्हें रैफर किया गया था। इस मौके पर जग्गा, आशा, वीरसिंह, घनश्याम, आशा देवी, सीमा, सुरेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।