Kaushambi: ITI दलित छात्रा से टीचर ने की अश्लील हरकत, SC/ST समेत गंभीर धाराओं FIR दर्ज
छात्रा का आरोप है कि 5 जनवरी को जब वह परीक्षा की जानकारी लेने कॉलेज पहुंचीं तो शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की. जब उसने इसका विरोध किया तो टीचर ने उसे जातिसूचक शब्द बोले साथ ही भविष्य खराब करने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) मंझनपुर में पढ़ाने वाले टीचर पर छात्रा ने अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा ने आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज की. ASP ने सीओ सदर को जांच के लिए निर्देशित किया है|
बताया जा रहा है कि पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र की रहने वाले एक दलित छात्रा ने वर्ष 2022-23 में आईटीआई कॉलेज मंझनपुर में दाखिला लिया था. छात्रा का आरोप है कि जून माह में होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र रोक दिया गया. उसे बताया गया था कि सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी से वजह प्रवेश पत्र नहीं आया है. दिसंबर में होने वाली बैक परीक्षा में छात्रा के परीक्षा दिलाने का वादा किया गया था. लेकिन प्रवेश पत्र नहीं आया|
छात्रा ने टीचर पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप
छात्रा का आरोप है कि 5 जनवरी को जब वह इसकी जानकारी लेने कॉलेज पहुंची तो शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की. जब उसने इसका विरोध किया तो टीचर ने उसे जातिसूचक शब्द बोले साथ ही भविष्य खराब करने की धमकी दी पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत पर प्रधानाचार्य से भी की. लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद वह थाने पहुंची और आरोपी टीचर के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील हरकत और एससी-एसटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया. इस घटना के बादहिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि आईटीआई की छात्रा ने अपने टीचर पर आरोप लगाया था. सुसंगत धाराओं में अभियोग एससी-एसटी के तहत पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच सीओ अभिषेक सिंह को को दी गई है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी|
सौजन्य: आज तक
नोट: यह समाचार मूल रूप से aajtak.in में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।