UP News : रेप पीड़िता नाबालिग हुई गर्भवती, लोकलाज से फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखीमपुर खीरी. एक रेप पीड़िता नाबालिग गर्भवती होने से लोकलाज के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. कई घंटे बाद पुलिस अफसरों के समझाने पर अंतिम संस्कार के लिए परिजन राजी हुए|
लखीमपुर के मैगलगंज क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का शव घर में फंदे से लटकता मिला है. उसके पिता ने गांव के ही अधेड़ पर बेटी के यौन शोषण का आरोप लगाया. पिता का आरोप है कि यौन शोषण से आहत होकर किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी. किशोरी के पिता का दावा है कि वह दो माह की गर्भवती थी. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, लेकिन यौन शोषण संबंधी तहरीर मिलने से इंकार किया है. मैगलगंज क्षेत्र के गांव की 17 वर्षीय किशोरी का शव गुरुवार को घर में ही फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया.
मृतका के पिता ने बताया कि वह दिल्ली में काम करते हैं. किशोरी दादा-दादी के साथ गांव में रहती थी. पिता का आरोप है कि पड़ोसी ने बहलाकर बेटी का यौन शोषण किया, जिससे वह दो माह की गर्भवती हो गई. बेटी ने जब इस बात की जानकारी दी तो लोकलाज के चलते कहीं शिकायत नहीं की. शुक्रवार को औरंगाबाद चौकी गया था तभी उसे सूचना मिली कि बेटी ने खुदकुशी कर ली है.
सौजन्य: लल्लूराम न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlalluram.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।