खुद को भाजपाई बताकर बालू बेच रहे दलित को पीटा
झांसी : तीन बालू कारोबारियों द्वारा 8-10 अज्ञात लोगों के साथ बालू बेच रहे एक दलित के साथ मारपीट करने तथा उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस अफसरों की शरण लेते हुए न्याय की गुहार की है। बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले अमर सिंह अहिरवार ने आज पुलिस अफसरों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पास एक छह चक्का ट्रक है, जिस पर वह रॉयल्टी लेकर बालू का व्यापार करता है। 7 जनवरी की सुबह जब वह अपने वाहन से बालू बेचने के लिए मेडिकल बाईपास तिराहे पर ग्राहक का इंतजार कर रहा था, तभी अचानक तीन व्यक्ति अपने 8-10 अज्ञात साथियों के साथ आए और उसे बालू बेचने से मना किया।
जब उसने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की तथा गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। अमर सिंह के अनुसार तीनों लोग अपने आप को सत्ताधारी बता रहे थे। मारपीट के दौरान जब उसका पुत्र रामनारायण सिंह उर्फ मनीष उसे बचाने के लिए आया तो सभी ने उसके पुत्र पर भी हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में उसने विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस उच्च अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में उसने पूरे मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किए जाने तथा न्याय किए जाने की गुहार की है।
सौजन्य: सी न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से cnewsbharat.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।