MP News: दलित ट्रक ड्राइवर के साथ हड़ताल के नाम पर ज्यादती, जूतों की माला पहनाकर दी गालियां
MP News: सिवनी जिले में अरी बस स्टैंड के बीचों-बीच दिनदहाड़े चार अपराधी किस्म के लड़कों ने दलित को जूते की माला पहनाकर उसका वीडियो बनाया, अपमानित किया। बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ाई गई। अरी पुलिस और थानेदार शरणागत की तत्परता से मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिवनी: 21 सदी चल रही है, हिंदुस्तान चांद पर मकान तानने की कोशिश कर रहा है। मंगल ग्रह पर पानी की खोज कर ली गई। हालांकि आज भी भारत देश में ऐसी विक्षिप्त मानसिकता के लोग निवास करते हैं, जो इंसान और जानवर में फर्क नहीं करते। मध्य प्रदेश के मुखिया अपनी पार्टी के नेता के ऊपर प्रहार करने वाले का घर तोड़ देते हैं।
यहां सिवनी जिले में अरी बस स्टैंड के बीचों-बीच दिनदहाड़े चार अपराधी किस्म के लड़कों ने दलित को जूते की माला पहनाकर उसका वीडियो बनाया, अपमानित किया। बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ाई गई। वह तो भला हो अरी पुलिस और थानेदार शरणागत का जिनकी तत्परता से मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पर आखिर इन विछिप्त मानसिकता के लोगों को कानून का डर क्यों नही है ?क्या इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इन आरोपियों के घर पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा या दलित का अपमान ऐसा ही होता रहेगा।
ट्रक ड्राइवर हड़ताल को लेकर की गई यह शर्मनाक हरकत
विदित हो कि कुछ दिन पहले हिंदुस्तान में ट्रक ड्राइवर की हड़ताल को लेकर लगभग तीन दिन तक चक्का जाम था। सभी ड्राइवर हड़ताल पर थे। पेट्रोल मिलने की किल्लत थी। ट्रक ड्राइवर यूनियन के लोगों से सरकार के नुमाइंदों ने बात कर मामले को पटरी पर ला दिया, लेकिन चाय से ज्यादा केतली गरम। कुछ शरारती लड़कों ने इनवाती नामक ड्राइवर जो बम्होडी क्षेत्र का रहने वाला है, अपने ट्रक से माल लेकर जा रहा था। अरी के चौक में लड़कों ने ट्रक ड्राइवर को रोककर बहसबाजी, मारपीट और जाति सूचक शब्द बोलते हुए जूते की माला पहनाई।
साथ ही वीडियो बनाकर उसे वायरल किया। इतना जघन्य अपराध करने के बाद भी बेशर्मों की तरह वीडियो में हंसते हुए दिखाई दे रहे थे। मामला वायरल होते ही संज्ञान लिया गया तो यह पता चला कि जबरन अफवाह उड़ाकर ट्रक ड्राइवर की हड़ताल बताते हुए इनवाती के साथ यह घटना की गई है। यह निंदनीय घटना हर समाज के लिए सोचने का विषय है।
अरी थाना प्रभारी और पुलिस ने दिखाई तत्परता
बताया जाता है कि ड्राइवर जैसे तैसे इन लोगों से निजात पाकर वहां से निकला और सीधा पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस के संज्ञान में यह मामला आते ही अरी पुलिस और थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा। 151 की कार्यवाही करते हुए एसडीएम के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया, इसमें से कुछ अपराधी किस्म के लोग हैं, जिनके ऊपर पहले से मामले दर्ज हैं। अरी पुलिस ने अप.क्र.09/2024, धारा 341,294,323,355,506,34भा. द. वि.3(1)(d),3(2)(va),3(1)(द ),3(1)(ध )ST/Sc एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा है।
सौजन्य: नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।