पिता ने कर्ज चुकाने के लिए बेटी को ही दरिंदों को सौंप दिया : आरोप: 5-6 साल तक लोग करते रहे दुष्कर्म
एक दर्जन से अधिक गणमाय लोगों के मामला दर्ज आरोपियों में न लोगों के नाम उजागर ए गए हैं, उनमें अधिकांश लोगों की गिनती गणमाय लोगों में होती है और वे पी ता के बाप-दादा के उम्र के है |आरोपियों में न लोगों के नाम उजागर किए गए हैं, उनमें अकां श लोगों की गिनती गणमाय लोगों में होती है और वे पिता के बाप-दादा के उम्र के हैं
कोटपूतली -बहरोड़। एक युवती ने पिता सहित एक दर्जन से अधिक लो गों के सालों तक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करा या है। शराब पीने के आदी पिता ने सबसे पहले 12 वर्ष की उम्र में उससे दुष्कर्म किया और फिर अपना कर्ज उतारने के लिए बेटी को ही आरोपि यों के सुपुर्द कर दिया । आरोपि यों में न लोगों के नाम उजागर किए गए हैं, उनमें अकांश लोगों की गई गिनती गणमाय लोगों में होती है और वे पिता के बाप-दादा के उम्र के हैं।
मूलरूप से प्रागपुरा थाना की रहने वाली युवती लंबे समय से कोटपूतली में ही परिजनों के साथ किराए के मकान में रहती
आई है और अब वह 18 वर्ष की हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक , युवती जब करीब 12 वर्ष की थी , तब उसके पिता ने
शराब के नशे में उसे भी शराब ला कर दुष्कर्म किया था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी ।
बताने पर घर छोड़ने की धमकी , मां ने कहा किसी को मत बताना जब पीड़ित लड़की अपनी मां को इस बारे में बताया तो मां -बाप के बीच झगड़ा और पिता ने आमहया कर लेने
अथवा घर छोड़कर चले जाने की धमकी दी । इस पर उसकी मां ने उसे इस बारे में किसी को जिक्र नहीं करने की
करते एक उसे डाक्टर के पास ले जा कर रखा था |
पिता लोगो को साथ लाता था घर
रिपोर्ट के अनुसार दिन उसका उसका बाप उससे मेरे सर के ऊपर बहुत कर्ज और लोन है जो उसे मार देगे पिता ने उनके साथ आने वाले लोगो के साथ सोने का दबाव बनाते हुए कहा मेरा कर्ज उतर जायेगा |उसे बात न मानने पर उसे मार देने की धमकी भी दी | बाप अलग अलग आदमियों को लाता जो उससे सालो तक दुष्कर्म करते रहे |इस दौरान उसे टेबलेट खिलाई बल्कि शराब भी पिलाई जाती थी | आरोपियों में पिता और दादा की उम्र के लोग है |
पास्को में मुकदमा दर्ज
पुलिस का कहना है पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रहे है मामले को डीएसपी मदनलाल देख रहे है |
सौजन्य: दैनिक नवज्योति
नोट: यह समाचार मूल रूप सेdainiknavajyoti.comमें प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।