गन प्वाइंट पर घर से लड़की को किया किडनैप
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तमंचे के बाल पर एक युवती के किडनैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित माता-पिता का कहना है कि बेटी के चीखने की आवाज सुनकर वो बाहर आए तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे की है. लड़की के पिता ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि वो और उनका बेटा लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते हैं. घर पर पत्नी के साथ दो बेटियां रहती है. बड़ी बेटी घर बाहर बैठी थी तभी कार से चार लोग सवार होकर आए और अवैध तमंचे के बल पर उसे जबरन कार में बैठाया और फरार हो गए।
सौजन्य: दैनिक सवेरा
नोट: यह समाचार मूल रूप से dainiksaveratimes.com में प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।