दबंगों ने दलित व्यक्ति पर किया हमला, टांग तोड़ी
बुलंदशहर नगर क्षेत्र स्थित शांति निकेतन कालोनी में दबंगों नेएक दलित व्यक्ति सेगाली-गलौच करते हुए उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से वार कर उसकी एक टांग तोड़ी |
नगर क्षेत्र स्थित शांति निकेतन कालोनी में दबंगों ने एक दलित व्यक्ति से गाली-गलौच करते हुए उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड सेवार कर उसकी एक टांग की हड्डी तोड़ दी गई। नगर पुलिस ने दो नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है।
नगर कोतवाली में शांति निकेतन कालोनी निवासी सुधीर कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह शांति निकेतन कालोनी में ही अपने मामा के मकान पर गया था। वहां पहले से ही मौजूद आरोपी प्रहलाद सिंह, दीपक एवं दो अन्य अज्ञात लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए मारापीटा गया। लोहे की रॉड से वार कर उसकी एक टांग की हड्डी तोड़ दी गई। पीड़ित नेबताया कि उससे जातिसूचक शब्द कहतेहुए बुरी तरह अभद्रता की गई। नगर पुलिस नेआरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी नेबताया कि मामलेमेंजांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।